Tuesday, September 10, 2024
Home > Top News > दिव्यांग अभ्यर्थियों को मिलेगा 50 मिनट का अतिरिक्त समय

दिव्यांग अभ्यर्थियों को मिलेगा 50 मिनट का अतिरिक्त समय

7 जुलाई को होने वाली ‘‘सीटेट मे मिलेगी सुविधा’’
अजमेरः- केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बाॅर्ड की ओर से रविवार को आयोजित होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा सीटेट मे लेखक या लिपिकार की सुविधा का उपयोग करने या नही करने वाले दिव्यांग अभ्यार्थियों को प्रत्येक पेपर मे 50 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा सीटेट के जारी बुलेटिन के अनुसार 40 प्रतिशत व इससे अधिक विकलांगता वाले अभ्यार्थी पेपर हल करने के लिए लेखक या लिपिकार की सुविधा ले सकेगे। परीक्षा अलग- अलग प्रकार क दिव्यांग अभ्यार्थियो को इसकी सुविधा लेने या नही लेने पर प्रत्येक पेपर 50-50 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा। दिव्यांग अभ्यार्थी स्वंय के स्तर पर लेखक की व्यवस्था कर सकता है या अनुरोध करने पर केन्द्राधीक्षक की ओर से उसे यह सुविधा उपलब्ध कराई जा सकती है। लेकिन ऐसे मे उसे एक दिन पहले अनुरोध करना होगा।
शैक्षिणिक योग्यता का मापदंड नहीः- बुलेटिन मे स्पष्ट किया गया है कि लेखक या लिपिकार की शैक्षिणिक योग्यता उम्र का कोई मापदंड नही होगा। इधर दिव्यांग अभ्यार्थियो के लिए परीक्षा केन्द्रो के भुतल पर बैठने की व्यवस्था की जाएगी। उल्लेखनिय है कि परीक्षा के तहत दो पेपर होंगे। सुबह साढे़ नौ से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होने वाले पहलें पेपर में कक्षा एक से पांचवी यानि प्रारम्भिक स्तर तथा दोपहर दो से सांय 4:30 बजे तक आठवी कक्षा के शिक्षक की पात्रता परखी जाएगी।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2021. All Rights Reserved |