Tuesday, September 10, 2024
Home > Top News > टीम इंडिया खेलेगी आयरलैंड टी 20

टीम इंडिया खेलेगी आयरलैंड टी 20

bcci

वेस्टइंडीज के बाद टीम इंडिया आयरलैंड में टी20 खेलने जायेगी, जिसमें तीन मैच खेले जायेंगे|

आयरलैंड ने टी20 सीरीज के तीन मैचों का आयोजन 18 अगस्त से किया जाएगा|

आईसीसी ने इंडियन टीम और आयरलैंड के बीच होने वाले मैचों की जानकारी ट्वीट कर के दी|


आईसीसी ने बताया की 18 अगस्त से इंडिया और आयरलैंड के बीच टी20 मैच मलाहाइड में खेला जाना है|

आयरलैंड और इंडिया के बीच होने वाले 3 मैचों की मेजबानी आयरलैंड करेगा|

आयरलैंड में होने वाले मैच से पहले टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा होगा, जिसमें दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेले जाएगें|

बीसीसीआई वेस्टइंडीज और आयरलैंड टीम दौरों का ऐलान एक साथ कर सकती है|

आयरलैंड के कार्यकारी ने बताया की 12 महीनों में टीम इंडिया का दूसरी बार दौरा है और वे इस बात से खुश है, उन्होंने टीम इंडिया के लिए आगे कहा की पिछले मैचों में शानदार प्रदर्शन रहा जिसके चलते काफी दर्शक जमा हुए|

बीसीसीआई का धन्यवाद करते हुए आयरलैंड के मुख्य कार्यकर्त्ता वॉरेन ड्यूट्रोम ने कहा की इस बार होने वाले मैचों में और भी रोचंक और यादगार अवसर का मौका दर्शकों को मिलेगा|

वॉरेन ड्यूट्रोम ने शुक्रवार से रविवार होने वाले मैचों में अधिक से अधिक दर्शक की उपलब्धता की आशंका जाहिर की|

इंडियन  और आयरलैंड टीमों के बीच टी20 मैचों की सीरीज 18 अगस्त को पहला टी20, 20 अगस्त को दूसरा टी20 तथा 23 अगस्त को टी20 का तीसरा मैच होगा ये सभी मैच मलहाइड में होंगे|

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2021. All Rights Reserved |