Thursday, October 10, 2024
Home > Top News > निजी बस यूनियन के आह्वान पर नहीं चली बसे-

निजी बस यूनियन के आह्वान पर नहीं चली बसे-

जिले हनुमानगढ़ में कल जुलाई 2019 के बजट में सरकार द्धारा बढ़ाये गये टैक्स के विरोध में कही भी प्राइवेट बसे नही चली। जिससे हनुमानगढ़ जिले की सभी तहसीलो सहित सभी प्रमुख बस स्टेण्डो पर यात्रियो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बस ऑपरेटरों हनुमानगढ़ जिला अध्यक्ष पवन कोचर व राजस्थान लोक परिवहन बस के संघ अध्यक्ष मनोज कड़वा के नेतृत्व में जिले के सभी बस ऑपरेटरोंने जिला परिवहन अधिकारी के समक्ष धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज करवाया। साथ ही ज्ञापन दिया की अगर ये टैैैैक्स कम नही किया गया तो हनुमानगढ़ की सभी बस ऑपरेटरों युनियन आदोंलन को और तेज कर आगे अनिश्चित कालिन बस हड़ताल पर चली जाएगी।
कल की हड़ताल से ग्रामिणो और सभी रूटो पर यात्रा करने वाले लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बसो के नही चलने के कारण यात्रियो ज्यादा पैसे दे कर अन्य साधनो पर यात्रा करनी पड़ी। सुबह से ही हनुमानगढ़, संगरिया, रावतसर, पीलीबंगा, टिब्बी, ऐलनाबाद, गंगानगर, पदमपूर, अबोहर, बीकानेर, आदि स्थानो पर जाने वाले यात्रियों को खासी परेशानी हुई। देर रात तक कोई भी बस नही चली थी। बस सचांलको का कहना हैं कि पूर्व में निजी बसो का प्रतिमाह 30 हजार रूपये टैक्स था उसे बढाकर अब 40 हजार रूपये का दिया हैं। जिससे बस ऑपरेटरों में रोष हैं।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2021. All Rights Reserved |