Friday, March 29, 2024
Home > Sports > इंडिया vs साउथ अफ्रीका : भारत और साउथ अफ्रीका वन-डे

इंडिया vs साउथ अफ्रीका : भारत और साउथ अफ्रीका वन-डे

India vs South Africa

इंडिया vs साउथ अफ्रीका : भारत और साउथ अफ्रीका वन-डे मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम ने मेजबानों को जीत के लिए 288 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उन्होंने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।
साउथ अफ्रीका ने वनडे सीरीज में 2-0 की  बढ़त बना ली है। भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि एकबार फिर मिडिल ओवर्स में बल्ले एवं गेंद से टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी। तीसरा वनडे इंटरनेशनल रविवार को केपटाउन में खेला जाना तय हुआ है।

साउथ अफ्रीका टीम ने बढ़िया खेल दिखाया :
राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मुझे लगता है कि वे घर में बहुत अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं और हम लगातार गलतियां कर रहे हैं।  यह हमारे लिए एक अच्छा सबक है। हमारी टीम जीतने में बहुत गर्व महसूस करती है, लेकिन यह हमारे लिए अच्छी सीख है और उम्मीद है कि हम आगे बढ़ने में कामयाब होंगे। हम उन चीजों को बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे अतीत में  हमने अच्छा नहीं किया है.’ ‘मध्य क्रम काफी महत्वपूर्ण हो जाता है जब हम एक बड़े टूर्नामेंट में प्रवेश करते हैं। मिडिल ओवर्स में हम गेंदबाजी में बेहतर होना चाहते हैं, ये कुछ चीजें हैं जो स्पष्ट तौर पर हमारे सामने है।  हमने इसके बारे में बात की है और यह केवल हमारे ऊपर है कि हम बेहतर हों, इससे सीखें और कोई रास्ता निकालें.  यह घरेलू विकेट की तरह लगता है और मुझे नहीं लगता कि यह ऐसी पिच थी, जहां वे इतनी आसानी से 280 रनों का पीछा कर सकते थे.’ ‘उन्हें श्रेय देना होगा। वे हमें साझेदारी एवं गेंदबाजों के खिलाफ जल्दी दबाव बनाने का महत्व बता रहे हैं. पहले गेम में शिखर और विराट ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, वह बहुत अच्छी थी. आज ऋषभ ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, जिस तरह से उन्होंने पहली 20 गेंदों का सामना किया और स्पिनर्स पर दबाव बनाया, वह काफी सराहनीय था. वह वास्तव में टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं. शार्दुल भी हमें दिखा रहे हैं कि वह निचले क्रम में बल्लेबाजी कर अच्छा योगदान दे सकते हैं.’

तीसरे वनडे को अभी कुछ कहना मुश्किल :
राहुल ने कहा, ‘जसप्रीत हमारे लिए स्टैंडआउट गेंदबाज रहे हैं और चहल ने आज अच्छी बॉलिंग की। मैदान पर ऊर्जा बहुत अच्छी रही है, बायो बबल में रहना शरीर के लिए कठिन रहा है. हम चुनौतियों से प्यार करते हैं. हम पहले दो गेम में पीछे रह गए हैं, लेकिन हम तीसरे गेम की ओर देख रहे हैं। हम उस मुकाबले को जीतने की कोशिश करेंगे। अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि अगले वनडे के लिए टीम में बदलाव होंगे या नहीं.’

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2021. All Rights Reserved |