IPL 2022 मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने अपने रिटेन किए और ड्रॉफ्ट में शामिल खिलाड़ियों का नाम शामिल कर दिया। पुरानी IPL टीमों ने 30 नवंबर को अपनी रिटेन खिलाड़ियों की लीस्ट जारी की थी। 2 नई टीमों ने अपने ड्राफ्ट में शामिल 3 खिलाड़ियों का नाम भी दे दिया है।
अहमदाबाद ने हार्दिक पंड्या, राशिद खान और शुभमन गिल को अपने ड्रॉफ्ट में शामिल किया है। टीम लखनऊ ने केएल राहुल के साथ मार्कस स्टोयनिस और रवि बिश्नोई को अपनी टीम में शामिल किया है। लखनऊ की टीम कप्तान केएल राहुल को 17 करोड़ रुपए देगी, मार्कस स्टोयनिस को 9 करोड़ और युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को 4 करोड़ रुपए मिलेंगे। अहमदाबाद हार्दिक पंड्या को 15 करोड़, अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान को 15 करोड़ और शुभमन गिल को 8 करोड़ रुपए देगी।
चेन्नई ,रवींद्र जडेजा को 16 करोड़ रुपए देगी, इसके पहले उनकी सैलरी 7 करोड़ थी।
बल्लेबाज ऋषभ पंत (16 करोड़), तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (12 करोड़), ऋतुराज गायकवाड़ (6 करोड़), वेंकटेश अय्यर (8 करोड़), यशस्वी जयसवाल (4 करोड़), अब्दुल समद (4 करोड़) और उमरान मलिक (4 करोड़) को काफी फायदा हुआ है।
राहुल को 17 करोड़ दिए जायेंगे। हार्दिक पंड्या और राशिद खान को भी उनकी सैलरी में इजाफा हुआ है। कई ऐसे खिलाड़ी अभी ऑक्शन में उतरेंगे जो अपनी पुरानी सैलरी से ज्यादा की सैलरी में किसी टीम के साथ जुड़ेंगे।
IPL टीमों की ड्राफ्ट और रिटेन खिलाड़ियों की पूरी लीस्ट
चेन्नई सुपर किंग्स: रवींद्र जडेजा (16 करोड़), महेंद्र सिंह धोनी (12 करोड़), मोईन अली (8 करोड़), ऋतुराज गायकवाड़ (6 करोड़)
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (16 करोड़), जसप्रीत बुमराह (12 करोड़), सूर्यकुमार यादव (8 करोड़), कीरोन पोलार्ड (6 करोड़)
दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (16 करोड़), अक्षर पटेल (9 करोड़), पृथ्वी शॉ (7.5 करोड़), एनरिक नोर्किया (6.5 करोड़)
पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (12 करोड़), अर्शदीप सिंह (4 करोड़)
कोलकाता नाइट राइडर्स: आंद्रे रसेल (12 करोड़), वरुण चक्रवर्ती (8 करोड़), वेंकटेश अय्यर (8 करोड़), सुनील नरेन (6 करोड़)
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (14 करोड़), जोस बटलर (10 करोड़), यशस्वी जयसवाल (4 करोड़)
सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (14 करोड़), अब्दुल समद (4 करोड़), उमरान मलिक (4 करोड़)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली (15 करोड़), ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़), मोहम्मद सिराज ( 7 करोड़)
लखनऊ : केएल राहुल (17 करोड़), मार्कस स्टोयनिस (9.2 करोड़), रवि बिश्नोई (4 करोड़ )
अहमदाबाद : हार्दिक पंड्या (15 करोड़), राशिद खान (15 करोड़), शुभमन गिल (8 करोड़)