राजस्थान एसोसिएशन ऑफ़ एलाइड हेल्थ प्रोफेशनल्स टैक्नोलाॅजिस्ट के आहान पर जिला हनुमानगढ़ के लैब टेक्नीशियन व एक्सरे टेक्शियन ने जिला कलेक्टर को वर्षो से कार्यरत पद्धति के हटाने के विरोध मे दिया ।
युनियन का कहना है कि सरकारी अस्पतालो मे पहले 10 वीं व 12 वीं पास व्यक्तियो को 9 माह का प्रशिक्षण देकर लैब टेक्नीशियन व रेडियो ग्राफर लगाया जाता था और निजी लैबौ में भी 10 वीं पास 12 वीं पास व्यक्तियो को 9 माह का टेªनिग लेकर कार्य कर रहे है अब नई सरकारी योजनाओं के तहत इन सभी टेक्नीशियनो इनकी संचालित लैबोरेट्रीज में नए नियमो के द्धारा हटाया जा रहा है। सरकार इन सभी अनुभव धारी टेक्नीशियनो पर सिकंजा कस रही है। जिससे हमारी रोजी-रोटी छिन जाएगी ।
कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री के नाम ज्ञापन मे निजी क्षेत्र में कार्यरत सभी लैब टैक्नीशियन व एक्स-रे टैक्नीशियन को अनुभव के आधार पर कार्य जारी रखने की मांग की क्योकि बहुत लंबे समय से जिले मे बहुत सारी पुरानी लैबोरेट्री व एक्सरे संचालित है।