आज के दौर में जहां सोशल साइड्स में नए-नए फीचर एड कई कम्पनिया अपने-अपने एप्लीकेशनस को अलग बना रही हैं। वही सोशल साइडस के प्रतिष्ठ एप व्हाट्सएप अब इसमें कुछ कम करने जा रही हैं।
यूजर को आसान और सुरक्षित बनाने के लिए अब व्हाट्सएप नये अपडेट प्लेटफॅार्म पर आप एक साथ पांच मैसज नही भेज पाएगें। फर्जी खबरो को देश भर में फैलाने के लिए गलत लोगो का व्हाटसएप बहुत बड़ा सरंचना तंत्र था जिसे पिछले साल ही एक साथ इकठठे् मैसेज भेजने काइे कम कर मात्र पांच मैसेज किये थे, और अब ये भी बंद कर दिये गये है।
सुुत्रो के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार फर्जी सनसनी खेज व अन्य आपतिजनक वीडियों, और मैसेजो को कम करने के हिसाब से इस नए फीचर को व्हाटसएप ने लागू किया हैं। इसके जरिये अब हम व्हाटसएप में एक मैसेज को एक जने को ही भेज सकते हैं।
व्हाटसएप ने अभी कुछ यूजर्स पर इसे चैक करके देखा हैं। आने वाले समय में सभी कस्टमरो पर इसे लागू का दिया जाएगा। जिससे आने वाले समय में देश में गलत खबरो का प्रचार एक दम नही होगा और देश में रह रहे लोगो की सुरक्षा भी होगी।