बीजेेपी अध्यक्ष अमित शाह ने औरंगाबाद मे पहुचकर वहा पर बीजेपी पार्टी प्रत्याशी सुशील सिहं के पक्ष मे प्रचार-प्रसार किया, और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मौजुदा मुख्यमंत्री नीतिश की बहुत तारीफ और नीतिश का लोहा माना, कहा की नीतिश ने बिहार की काया पलट दी है। नीतिश बाबु ने 10 वर्ष मे बिहार के हर गाँव को रोशन किया है।
बीजेपी भी नीतिश के काम से खुश है। बिहार मे 2015 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी जब अपनी पार्टी प्रचार करने के लिए पहुचे थे तब उन्होने अपने विपक्षीय नीतिश कुमार को घेरा था। और बिजेपी को एक बेड़ा मुद्दा बनाकर सामने लाये थे। अब चार वर्ष उपरान्त बिहार मे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने उस मुद्दे को सामने लाते हुए कहा तो सही पर नीतिश कुमार की जमकर तारीफ की, और कहा की। इसे बाबु ने तो सारा बिहार रोशन कर दिया है। हर घर मे बिजली व पक्की सडके और चारो ओर विकास की लेहेर आ गई है। अमित शाह की बात पर सहमती जिताई अपने भाषणमे उन्होंन लालू जी को भी घेरा और कहा वह अधेंरे का जमाना था। पर अब रोशनी है। चारो और व बिहार मे अपनी पार्टी बीजेपी ने लोकसभा के प्रथम चरण के चार संसदीय स्थानो मे बीजेपी प्रचार-प्रसार व अभियान शुरू किया। यह उन्होंने शुक्रवार को किया था।