जोहान्सबर्ग : जीत के रथ पर सवार भारतीय टीम शनिवार को यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे वनडेमें इतिहास रचने उतरेगी। भारत की नजरे इस मैच को जीत कर सीरीज़ अपने नाम करने पर होंगी। जबकि मेजबान का इरादा प्रतिष्ठा बचाने का होगा। हालाँकि भारतीय टीम ने सीरीज में 3-0 की बढ़त बना रखी है लेकिन भारतीय टीम चौथा वनडे जीत कर दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर पहली वनडे सीरीज जीतने की कोशिश करेगा। इससे पहले 2010-11 में भारतीय टीम सीरीज 3-2 से हार गई थी।
पिछला वनडे मैच जीत कर भारत ने लगभग 25 साल बाद दक्षिण अफ्रीका में द्विपक्षीय वनडे श्रृंखला में पहली बार 3 मैच जीते। अब चौथा मैच जीतकर भारत आईसीसी वनडे रैकिंग में नंबर वन पर अपनी स्थिति पुख्ता करना चाहेगा। भारत की तरफ से चहल और यादव अपनी शानदार भूमिका निभा रहे है। वहीँ दक्षिण अफ्रीका के लिए राहत की बात ये है कि ए.बी. डिविलियर्स की वापसी हो गई है जो बाकी 3 मैच खेलेंगे। ऊंगली की चोट के कारण वह पहले 3 मैच नहीं खेल सके थे। हालांकि अगला मैच खेलने के लिए पहले डिविलियर्स को फिटनेस टेस्ट में पास होना होगा और उनकी उपलब्धता के बारे में तभी फैसला लिया जाएगा। भारत का इस मैदान पर औसत रेकॉर्ड रहा है। यहां 7 वनडे में से भारत ने 3 जीते और 4 हारे है। इसमें 2003 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार भी शामिल है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, एम. एस. धोनी, हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल,जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर।
दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्करेम (कप्तान), हाशिम अमला, जेपी ड्यूमिनी, इमरान ताहिर, डेविड मिलर, मोर्नी मोर्कल, क्रिस मौरिस, एल. एंगिडि, एंडिले पी, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, के. जोंडो, फरहान बेहार्डियेन, हेनरिच क्लासेन और एबी डिविलियर्स।