नई दिल्ली। भारत और द. अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे केपटाउन में खेला गया। जिसमे टीम इंडिया ने 124 रन से शानदार जीत हासिल की । इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने द. अफ्रीका में इतिहास रच दिया है। ऐसा पहला मौका है जब द्विपक्षीय सीरीज में भारतीय टीम को तीन वनडे मैचों में द. अफ्रीकी सरजमीं पर जीत मिली है। वहीं 6 वनडे मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने तीसरा वनडे जीतकर 3-0 की अहम बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 303 रन बनाए। जिसमे विराट कोहली ने शानदार 160 रन बनाये और धवन ने 76 रन बनाये। द. अफ्रीका को जीत के लिए 304 रन का लक्ष्य मिला। इस लक्ष्य को हासिल करने में मेजबान टीम पूरी तरह से लड़खड़ा गई और पूरी टीम 40 ओवर में 179 रन पर ऑल आउट हो गई।
गेंदबाजी की बात करें तो कुलदीप और चहल की जोड़ी ने फिर मैदान पर अपना करिश्मा दिखाया। कुलदीप ने इस मैच में 4 विकेट लिए और वहीँ चहल ने भी 4 विकेट लिए। इनके आलावा बुमराह को भी 2 विकेट मिले। अफ्रीका की तरफ से डुमिनी ने 51 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में जेपी डुमिनी को 2 विकेट जबकि रबादा, क्रिस मौरिस, फेलुकवायो और इमरान ताहिर को एक-एक विकेट मिला।