Tuesday, March 19, 2024
Home > Sports > भारतीय पहलवानों ने कॉमनवेल्थ गेम्स के 9वें दिन भी दिखाया जलवा

भारतीय पहलवानों ने कॉमनवेल्थ गेम्स के 9वें दिन भी दिखाया जलवा

गोल्डकोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स मे 9वें दिन भारतीय पहलवानों ने खूब सूरत प्रदर्शन करते हुए गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल को भारत के नाम किया
बजरंग पूनिया ने जहां देश को गोल्ड मेडल दिलाया तो दूसरी और पूंजा ढांडा ने सिल्वर और दिव्या ने देश को बॉन्ज मेडल को भारत की झोली में डाला
भारत के पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स के नौवें दिन भारत की झोली में 17वां स्वर्ण पदक डाला. बजरंग ने पुरुषों की 65 किलोग्राम वर्ग स्पर्धा के फाइनल में वेल्स के केन चारिग को मात देते हुए सोना जीता.
बजरंग ने रियो ओलम्पिक के कांस्य पदक विजेता चारिग को 10-1 से मात दी. उन्होंने पहले ही दौर में जीत को अपने नाम कर लिया भारतीय पहलवान ने शुरुआत से ही अपने प्रतिद्वंद्वी चारिग पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया.
बजरंग ने चारिग को हाथों से जकड़कर पटका और दो अंक लिए. इसी अवस्था में उन्होंने वेल्स के पहलवान को रोल कर दो अंक और लेते हुए 4-0 की बढ़त बना ली.
इस खूब सूरत तरीके से बजरंग ने चार अंक लिए.और अंत में बजरंग ने चारिग को चित करते हुए 10 अंक हासिल कर सोना जीता. बजरंग के सामने चारिग केवल एक अंक ही ले पाए.
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को मिलने वाले कुल पदकों की संख्या 37 हो गई है.

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2021. All Rights Reserved |