टिब्बी । टिब्बी निवास स्थान पर होली स्नेह मिलन समारोह में शुभकामनाएं देने हजारो की संख्या मे कांग्रेसी व क्षैत्र के प्रबुध नागरिक पहुचकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश सदस्य शबनम जी गोदारा को होली की शुभकामनाए व बधाई दी।
शबनम जी गोदारा ने संगरिया विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसजनों एवं स्नेहीजनों को होली पर बधाई व शुभकानाए दी तथा हार्दिक आभार प्रकट किया । उन्होने कहा कि आप सभी की उपस्थिति से उत्साह बढ़ा और त्यौहार की खुशी दुगनी हो गई।
इस मौके पर नोहर से पधारी चंग व डफ मंडली ने होली के लोकगीतों से कार्यक्रम को मस्ती से सराबोर कर दिया।