सेंचुरियन । आज भारत और द. अफ्रीका के बीच दूसरा टी-20 मैच खेला जाएगा जिसमे टीम इंडिया की नजर मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर होगी। वहीँ भारत ने जोहांनिसबर्ग में पहला टी-20 मैच 28 रन से जीता था अगर भारतीय टीम अपने उसी प्रदर्शन को दोहराती है तो वह इस दौरे में दूसरी सीरीज जीतने में कामयाब हो सकती है। हालाँकि भारतीय टीम बेहतरीन फॉर्म में चल रही है। वहीँ मेजबान टीम भी सीरीज में वापसी करने की हर संभव कोशिश करेगा। मेजबान टीम द. अफ्रीका के लिए ये दूसरा ऐसा मौका है जब उसे करो या मरो की स्थिति में मैच खेलना है। वहीँ द. अफ्रीका टीम को खिलाड़ियों को लेकर काफी परेशानियां हो रही है, अब एबी डिविलियर्स टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली पिछले मैच में चोटिल हो गए थे लेकिन टीम प्रबंधन ने इसे गंभीर करार नहीं दिया और ऐसे में पूरी उम्मीद है कि कोहली इस मैच तक फिट हो जाएंगे। भारत के अफ्रीकी दौरे की बात करें तो भारत ने टेस्ट सीरीज में 1-2 से हार के बाद वनडे सीरीज 5-1 से जीती थी। वहीँ भारत अगर तीन टी-20 मैचों की इस सीरीज में क्लीन स्वीप करता है तो वह रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच सकता है। भारत और अफ्रीका के बीच आज 9:30 बजे दूसरा मैच खेला जाएगा।
टीमें इस प्रकार है –
दक्षिण अफ्रीका : जेपी डुमिनी (कप्तान), जूनियर डाला, डेविड मिलर, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, फरहान बेहरदीन, क्रिस्टियन जोनेकर,क्रिस मौरिस, डेन पीटरसन, आरोन फांगिसो, एंडेल फेलुक्वायो, तबरेज शम्सी और जॉन-जॉन स्मिट्स।
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, एमएस धौनी (विकेटकीपर), मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्रा सिंह चहल, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और शार्दुल ठाकुर।