क्षेत्र के रा.उ.मा. विधालय (स्टेट स्कूल ) में इस वर्ष कक्षा 12 की विज्ञान विषय की छात्रा साक्षी भादु निवासी निवासी नगराना ने पुरे प्रदेश में राजकीय स्कूलो में से 98.20 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया था।
राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग के द्धारा “आओ चले विधालय की ओर” कार्यक्रम में बीकानेर के संभागीय स्तर पर यह प्रथम पुरस्कार शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासर बीकानेर संभागीय आयुक्त बीकानेर जिला कलेक्टर निदेशक माध्यमिक शिक्षा हिमांशु गुप्त सयुक्त निदेशक देवलता चंदवानी द्धारा स्कुल के प्रधानाचार्य जयपाल सिंह को सम्मानित किया।
पुरे राजस्थान के सरकारी स्कूलो में से विज्ञान वर्ग में स्कुल मैरिट मे प्रथम स्थान व विधालय की बाॅर्ड की कक्षाओ मे सर्वोतम परीक्षा परिणाम व स्कुल में नामाकंन दुगना करने के सम्बन्ध में स्टेट स्कूल के प्रधानाचार्य जयपाल सिंह के राजस्थान के “आओ चले विधालय की ओर” कार्यक्रम मे सम्मानित किया गया।