Saturday, July 27, 2024
Home > Top News > ई -श्रम पोर्टल, रजिस्ट्रेशन

ई -श्रम पोर्टल, रजिस्ट्रेशन

E-shram card

हर व्यक्ति अपनी जीविका चलाने के लिए किसी न किसी संगठित या असंगठित क्षेत्र से जुड़ा है। केंद्र सरकार के द्वारा मज़दूरों को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन योजनाएं शुरु की जाती हैं।

अशिक्षा व अजागरूकता के कारण कई मजदूर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते। ऐसे में श्रमिकों मज़दूरों के लिए ई-श्रम पोर्टल की शुरुआत की गई है।

ई-श्रम योजना :
ई-श्रम ,असंगठित क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोगों का डाटा रजिस्टर करने के लिए एक सरकारी पोर्टल है । ई – श्रम की सहायता से कोविड-19 जैसी किसी भी राष्ट्रीय आपदा के समय श्रमिकों तक आर्थिक मदद उनके बैंक खातों में पहुंच जाएगी।

बैंक खाते में आएगा पैसा :
सरकार द्वारा ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर लोगों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसका फायदा रजिस्टर्ड लोगों को मिलेगा। ईपीएफओ की और ई-श्रम पोर्टल को शेयर की गई जानकारी को लेकर कहा गया है इससे आर्थिक मदद सीधे मजदूरों के खाते में पहुंच जाएगी।

ई-श्रम पोर्टल से लाभ :
*सोशल सिक्योरिटी योजनाओं का लाभ ।
* सरकार द्वारा असगंठित क्षेत्र के लिए लागू की गई योजनाएं का सीधा लाभ ।

कौन है ई-श्रम का लाभ उठाने के पात्र :
इसका लाभ अनऑर्गेनाइज्ड सेक्टर के लोगों को मिलेगा । जो लोग संगठित क्षेत्रों में काम कर रहे हैं यानि बड़ी कंपनियों में काम नहीं कर रहे हैं, साथ ही खुद का छोटा मोटा व्यापार कर रहे हैं, जैसे कि मजदूरी करने वाले, ई-रिक्शा चलाने वाले, रेहड़ी, ठेला, थड़ी, फुटपाथ पर दुकान, सफाई, नल ठीक करने वाले या फिर बिजली का काम करने वाले लोगों को लाभ दिया जाता है।

ई -कार्ड बनाने की प्रोसेस :
1 .सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट https://eshram.gov.in/ पर जाना होगा।
2 . इसके बाद सेल्फ रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना होगा।
3 .इसके बाद आधार से लिंक किए गए नंबर के साथ ओटीपी के जरिए लॉगिन करना होगा।
4 .अब आधार नंबर भरकर ओटीपी के जरिए प्रोसेस में आगे बढ़ना होगा।
5 . इसके बाद स्क्रीन पर आपकी जानकारी शो होगी जिसे एक्सेप्ट करके आगे बढ़ना होगा।
6 .इसके बाद कुछ बेसिक डिटेल पूछी जाएगी जिसे भरना होगा।
इस प्रकार ई -श्रम रजिस्ट्रशन की प्रक्रिया पूरी होती है।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2021. All Rights Reserved |