Tuesday, September 10, 2024
Home > Latest News > मन्जु देवी का वार्ड नं.32 में डोर-टू-डोर जनसम्पर्क,फलों से तौला

मन्जु देवी का वार्ड नं.32 में डोर-टू-डोर जनसम्पर्क,फलों से तौला

मन्जु देवी

हनुमानगढ़ | हनुमानगढ़ के वार्ड नं.32 मे निर्दलीय प्रत्याशी मन्जु देवी को उनके समर्थको द्वारा फलों से तोला गया । इस मौके पर पर भारी सख्यां में वार्ड वासियों ने भाग लिया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मन्जु देवी ने कहा कि अगर वार्डवासी मुझ पर भरोसा जताते है तो में वार्ड में हर संभव विकाश करवाने मे तत्पर रहुगी और वार्ड नं.32 को हनुमानगढ़ जिले में अपनी अलग पहचान दिलाने में प्रयासरत रहूगी ।

उन्होने साथ में वार्डवासीयों को विशवास दिलाया कि जब भी वार्ड में कोई भी समस्या या कार्य होगा तो उस समस्या के निवारण के लिए आप सभी मुझे इस पंक्ति मे सबसे आगे खड़ा पाएंगे इस बात का मैं भरोसा दिलाती हूं ।

उन्होने वार्ड वासियो को 16 नम्बर को अधिक से अधिक मतदान उनके चुनाव निशान टेलीफोन के निशान पर करने की अपील की ।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2021. All Rights Reserved |