IPL 2022 : आईपीएल 11वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 54 रनोंं से हराया। इस जीत के पीछे वैभव अरोड़ा का विशेष योगदान रहा। वैभव ने चार ओवरों में 21 रन देकर दो विकेट चटकाए तथा मोईन अली और रॉबिन उथप्पा सरीखे बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।
पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2022 की नीलामी में दो करोड़ रुपए में खरीदा था। नाइट राइडर्स भी वैभव को अपनी टीम में लेना चाहती थी लेकिन अंतिम बाजी पंजाब किंग्स के हाथ लगी।
बायोग्राफी :
वैभव का जन्म साल 1997 में अंबाला में हुआ था। 2011 में अंबाला से चंडीगढ़ आ गए थे, जहां उन्होंने डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दाखिला लिया। पढ़ाई के साथ-साथ स्थानीय क्रिकेट एकेडमी से भी जुड़ गए। वैभव पंजाब की अंडर -19 टीम के कैम्प में भी शामिल हुए थे, लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला।
2017 में मोहाली क्रिकेट स्टेडियम जाने के दौरान वैभव बाइक दुर्घटना में चोटिल हो गए थे, जिसके चलते उन्हें लगभग एक साल तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा। 2018 में वैभव चंडीगढ़ से हिमाचल प्रदेश पहुंचे। जहां रवि वर्मा की हेल्प से वैभव अरोड़ा को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में भाग लेने का मौका मिला।
24 साल की छोटी उम्र में ही वैभव ने अपनी काबिलियत का अच्छा प्र्दर्शन दिया है। 2019-20 रणजी ट्रॉफी सीजन में हिमाचल प्रदेश के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया और फिर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के 2020-21 संस्करण के दौरान अपना टी20 डेब्यू किया।
2021 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद वैभव अरोड़ा को पूर्व चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स , राजस्थान रॉयल्स और पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस ने ट्रायल के लिए बुलाया था। लेकिन केकेआर टीम ने उन्हें आईपीएल 2021 की नीलामी में 20 लाख में खरीदा।
रिकार्ड्स :
वैभव ने अब तक 13 टी20 मुकाबलों में 23.07 की औसत से 14 विकेट लिए हैं। 16 रन देकर 3 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है। 5 लिस्ट-ए मैचों में 8 और 9 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 30 विकेट ले चुके हैं। वैभव ने विजय हजारे ट्रॉफी में हैट्रिक भी ली हुई है।