आईपीएल 2022 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने लियाम लिविंगस्टोन को 11.50 करोड़ रुपए में साइन किया था। लिविंगस्टोन पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे।
आईपीएल 2022 के ब्रेबोर्न स्टेडियम में आयोजित 11वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 54 रनोंं से करारी शिकस्त दी।181 रनोंं के लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके की टीम महज 126 रनोंं पर हार गई । लियाम लिविंगस्टोन ने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब किंग्स को बेहतरीन जीत दिलाई।
पहले बैटिंग का धमाका :
लियाम लिविंगस्टोन ने पहले बल्लेबाजी में धमाल मचाया। लिविंगस्टोन ने महज 32 गेंदों पर 60 रनोंं की धुआंधार पारी खेली। उनकी इस पारी में पांच छक्के और 5 चौके शामिल रहे। लिविंगस्टोन ने ओपनर शिखर धवन (33) के साथ तीसरे विकेट के लिए 95 रनोंं की साझेदारी की।
दुबे-ब्रावो का लिया विकेट :
गेंदबाजी में लिविंगस्टोन ने पहले सेट हो चुके शिवम दुबे (57 रन) को अर्शदीप सिंह के हाथों कैच आउट कराया। फिर अगली गेंद पर ड्वेन ब्रावो (0 रन) को भी कॉट एंड बोल्ड आउट कर दिया। इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए लिविंगस्टोन प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।
20 ओवर भी नहीं खेल सकी CSK :
पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट 180 रन बनाए थे। लियाम लिविंगस्टोन ने सबसे ज्यादा 60 और शिखर धवन ने 33 रनोंं की पारी खेली। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए क्रिस जॉर्डन और ड्वेन प्रिटोरियस ने दो-दो चटकाए।सीएसके की पूरी टीम 18 ओवरों में महज 126 रनोंं पर हार गई। शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा 57 और एमएस धोनी ने 23 रन बनाए। राहुल चाहर ने तीन, वैभव अरोड़ा और लियाम लिविंगस्टोन ने दो-दो सफलताएं हासिल कीं।
11.50 करोड़ में साइन किया गया था लिविंगस्टोन को :
पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2022 की नीलामी में 11.50 करोड़ रुपए में लियाम लिविंगस्टोन को साइन किया था। लिविंगस्टोन पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे।