डांसर सपना चौधरी हर स्टेज पर छा जाती हैं, स्टेज चाहे हरियाणा हो, राजस्थान का हो या फिर बिहार का हो, फैंस उनके हर अंदाज को इतना ज्यादा पसंद करते है कि उनका हर शो हाउसफुल ही रहता है, हाल ही में बिहार के माधेपुरा में उनका शो था जिसमे उनके फैंस उन्हें देखकर झूम उठे| सपना ने जब से भोजपुरी फिल्मों में काम करना शुरू किया है तब से बिहार में उनकी फैन की तदार काफी बढ़ गई है|
सपना चौधरी बिग बॉस शो के बाद हिंदी फिल्मों के साथ-साथ भोजपुरी फिल्मों में छा गई है, उनका गाना “तेरी आंखया का ये काजल..” काफी फेमस हो चूका है, सपना ने फिल्मों डांस सोंग किये है जो सुपर हिट रहे है, हल ही में सपना ने माधेपुरा में स्टेज पर घूंघट डाल डांस किया उसे देखकर उनके फैंस ख़ुशी से झूम उठे, उनका घूंघट वाला डांस इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है|
https://www.instagram.com/p/BpTckfthvQE/?taken-by=isapnachaudhary