संसद के शीतकालीन बिल में क्रिप्टो करेंसी पर बैन लगने की तैयारी है। इस बिल में आरबीआई की ओर से सरकारी डिजिटल करेंसी चलाने के लिए फ्रेमवर्क बनाया जायेगा।
संसद की वित्त मामलों की बैठक में क्रिप्टो करेंसी को लेकर चर्चा हुई थी जिसमें पाबंदी की बजाए नियमन का सुझाव दिया गया था। संसद के शीतकालीन सत्र में कुल 29 बिल लाए जाने हैं। सरकार कृषि कानूनों को वापस लेने का बिल भी संसद में पेश करेगी।
24 नवंबर को होने जा रही कैबिनेट की मीटिंग में कृषि कानून वापस लेने से संबंधित बिल पर चर्चा होगी। कृषि कानून वापस लेने के लिए एक द फार्म लॉज रिपील बिल 2021 संसद में लाया जाएगा।
प्रधानमंत्री कार्यालय से सलाह-मशविरा करके इस बिल को अंतिम रूप दिया जाएगा। ये बिल कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पहले लोकसभा में पेश करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए तीनों कृषि कानून वापस लेने का ऐलान किया था