Tuesday, September 10, 2024
Home > Latest News > जिला मुख्यालय पर सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुलने से आम जन मे राहत

जिला मुख्यालय पर सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुलने से आम जन मे राहत

jila mukhyalay par sarkari angreji madhyam

राजस्थान सरकार की बहुत ही अच्छी पहल ने आम लोगो को बड़ी राहत पहुचाई अबकि बार शैक्षणिक साल मे प्रत्येक जिला मुख्यालय पर एक अंग्रेजी माध्यम सरकारी स्कूल शुरू किया गया है जिससे शहरी व ग्रामीण बच्चे बिना मोटी फीस के अपनी आगे की पढाई पूरी कर सकेगे। अंग्रेजी माध्यम स्कूल सरकार की तरफ से खोले जाने के बाद चुने हुए स्कूल के आगे बहुत बडी-बडी लाइने लगी हुई है पहली बार मांगे आवेदनो के लिए बहुत सारे विधार्थी अपना भाग्य आजमा रहे है और सरकार से अभिभावक और सीटे बढाने की मांग कर रहे है ऐसे मे शिक्षा विभाग को इन स्कूलो मे सीटे दूगनी करनी पड़ सकती है।

कई जिले के जिला शिक्षा अधिकारियो ने उच्च स्तर पर सीटे बढाने के बारे मे समस्त अधिकारी व नेताओ को अवगत भी कराया है।
सरकारी स्कूलो मे अब अंग्रेजी माध्यम की पढाई शुरू होने पर निजी स्कूलो की मोटी फीस से आम जनता को बहुत फायदा होगा और निजी स्कूल की मनमानी से भी लोगो को राहत मिलेगी राजस्थान मे अब तक हर शहर हर गाॅव और हर ढाणी मे सरकारी स्कूल हिन्दी माध्यम मे संचालित है। जिससे आम जनता पर निजी स्कूलो की मनमानी से काफी राहत भी हैंैै और सरकारी स्कूल मे जो अध्यापक बच्चो को पढाई करवाते है वो बहुत ही उच्च स्तर के कम्पीटिशन को फाइट कर के स्कूल मे टीचर बनते है। बल्कि निजी स्कूलो मे उच्च स्तर की शिक्षा वाले अध्यापक नही होते है।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2021. All Rights Reserved |