Thursday, October 10, 2024
Home > Sports > INDIA vs SOUTH AFRICA : भारत ने 25 साल बाद एलिजाबेथ में रचा इतिहास

INDIA vs SOUTH AFRICA : भारत ने 25 साल बाद एलिजाबेथ में रचा इतिहास

INDIA vs SA Marudharalive

नई दिल्लीभारत और द.अफ्रीका के बीच कल मंगलवार को 5वां वनडे मैच खेला गया जिसमे भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। भारत ने 25 साल बाद द.अफ्रीका में सीरीज़ जीती है। पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए पांचवे वनडे में अफ्रीका के कप्तान मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 275 रन का लक्ष्य दिया। भारत की तरफ से भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शानदार शतकीय पारी खेली। इस शतक के साथ रोहित ने दक्षिण अफ्रीका दौरे का पहला शतक लगाया और रोहित ने अपने करियर का 17वां शतक बनाया। रोहित के अलावा शिखर धवन 34 रन और विराट कोहली 36 रन बनाकर आउट हो गए। इस तरह भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 275 रन का लक्ष्य दिया। लेकिन दक्षिण अफ्रीका 42.2 ओवरों में 201 रन पर ऑल आउट हो गया। इस तरह से भारत ने द.अफ्रीका को 73 रन से हराकर इतिहास रच दिया। भारत इस सीरीज में 4-1 से आगे हो गया।

गेंदबाजी में भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका दिया फिर जेपी ड्युमिनी को 1 रन के निजी स्कोर पर पांड्या ने आउट किया । इसके बाद पांड्या ने अपने अगले ही ओवर में डिविलियर्स को 6 रन पर आउट कर दिया । इसके बाद मिलर को 36 रन पर चहल ने क्लीन बोल्ड कर दिया। अमला 71 रन बनाकर रन आउट हुए। द.अफ्रीका की तरफ से अकेले हाशिम अमला ही टिक पाए लेकिन जीत नहीं दिला सके। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए, पांड्या और चहल ने 2 -2 और बुमराह ने 1 विकेट लिया।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2021. All Rights Reserved |