टोक्यो ओलिंपिक में बजरंग पूनिया ने क्वार्टर फाइनल मैच जीत लिया है। पूनिया ने 65 किलोग्राम वेट कैटेगरी में एशियाई चैंपियनशिप के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट ईरान के मोर्टेजा घियासी को हराकर जीत हासिल की।
सेमीफाइनल में उनका मुकाबला अजरबैजान के हाजी अलीयेव से होना है। अलीयेव 57 किलोग्राम में रियो 2016 के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट और 61 किलोग्राम में 3 बार के वर्ल्ड चैंपियन हैं।
बजरंग का जन्म हरियाणा के झज्जर में हुआ है। उनके गांव में अभी से जश्न मनाया जा रहा है। पिता बलवान और माता राम प्यारी को भरोसा है कि बेटा गोल्ड जीतकर लौटेगा। गांव वाले भी उनकी जीत का इंतजार कर रहे है।
बजरंग पूनिया की वापसी : क्वार्टर फाइनल में बजरंग 1-0 से पिछड़ रहे थे। आखिरी मिनट में बजरंग ने 2 पॉइंट हासिल करके ईरानी पहलवान कोबाहर कर दिया। इसके साथ ही बजरंग को विक्ट्री बाय फॉल रूल से विजेता करार दिया गया।
प्री-क्वार्टर फाइनल करना पड़ा था मुश्किल का सामना : बजरंग ने प्री-क्वार्टर फाइनल में किर्गिस्तान के एर्नाजर अकमातालिवे पर जीत हासिल की। बजरंग ने किर्गिस्तान के पहलवान पर 3-1 की लीड ले ली थी। दूसरे पीरियड में बजरंग ने अकमातालिव की टांग पकड़कर फीतले दांव लगाने की कोशिश की, लेकिन चूक गए। आखिरी कुछ सेकंड में अकमातालिवे ने वापसी की और 2 बार पूनिया को रिंग से बाहर को 2 पॉइंट हासिल किए। इसके बाद स्कोर 3-3 से बराबर हो गया था। बजरंग ने एक साथ 2 पॉइंट बनाए थे। इस आधार पर उन्हें विजेता घोषित किया गया।
सीमा बिस्ला को करना पड़ा हार का सामना : भारतीय पहलवान सीमा बिस्ला शुक्रवार को अपने पहले ओलिंपिक में महिलाओं की 50 KG फ्रीस्टाइल के पहले मुकाबले में ट्यूनीशिया की सारा हमदी से हार गईं।
भारत को ओलिंपिक में अब तक 5 मेडल मिले : भारत ने टोक्यो ओलिंपिक में अब तक 5 मेडल जीते हैं। *मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर, पीवी सिंधु ने बैडमिंटन में ब्रॉन्ज और लवलिना बोरगोहेन ने बॉक्सिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। *भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज और कुश्ती में रवि दहिया ने सिल्वर मेडल जीता।
कुश्ती में भारत को 6 ओलिंपिक मेडल: पहलवान सुशील ने भारत के लिए ओलिंपिक में लगातार दो मेडल जीतने का रिकॉर्ड बनाया था। सुशील ने 2008 बीजिंग ओलिंपिक में ब्रॉन्ज और 2012 लंदन ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीता था। रवि को मिलाकर भारत ने कुश्ती में 6 मेडल जीते हैं।
योगेश्वर दत्त ने 2012 में ब्रॉन्ज, साक्षी मलिक ने 2016 रियो ओलिंपिक में ब्रॉन्ज जीता था। केडी जाधव भारत के लिए ओलिंपिक रेसलिंग में मेडल जीतने वाले पहले रेसलर थे। उन्होंने 1952 हेलसिंकी ओलिंपिक में यह कारनामा किया था।