Tuesday, September 10, 2024
Home > Bollywood > खूबसूरत अंदाज से सुर्खियों में आई प्रिया प्रकाश वारियर

खूबसूरत अंदाज से सुर्खियों में आई प्रिया प्रकाश वारियर

Priya Prakaash Vaariyar

अपनी फिल्म ‘ओरू अडार लव’ के गाने ‘मानिका मलयारा पूवी’ से प्रिया के विडियो क्लिप की इतनी लोकप्रियता है कि वह इस साल सोशल मीडिया के सभी प्लैटफॉर्म्स पर पिछले दो दिनों में वैलंटाइंस डे का सिंबल बन गईं हैं। दरसल प्रिया अपनी डेब्यू फिल्म में एक स्टूडेंट का किरदार निभा रही हैं। वही प्रिया अभी केवल 18 साल की हैं और बी. कॉम फर्स्ट इयर की छात्रा हैं। उनके पिता का नाम प्रकाश वारियर है। प्रिया प्रकाश अपना ऐक्टिंग डेब्यू मलयाली फिल्म ‘ओरू अडार लव’ से कर रही हैं जो 3 मार्च, 2018 को रिलीज़ होने जा रही है । मलयाली फिल्म ‘ओरू अडार लव’ का डायरेक्शन ओमार लुलु कर रहे है।

वैलंटाइंस डे से कुछ टाइम पहले इंटरनेट पर हर जगह केवल मलयाली ऐक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर छाई हैं। इस फेशल एक्सप्रेशंस के जरिए अपने बॉयफ्रेंड के प्रति प्यार जताने के अपने खूबसूरत अंदाज़ की वजह से फिलहाल सुर्खियों में हैं । प्रिया ने अपने इसी वजह से कटरीना कैफ को इस खास अंदाज से बराबरी कर ली है। अपनी इस पहली फिल्म के एक गाने ‘मानिका मलयारा पूवी’ के गाने के एक छोटे से क्लिप से प्रिया प्रकाश ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। अपनी ‘ओरू अडार लव’ डेब्यू फिल्म में भी वह एक स्टूडेंट का किरदार ही निभा रही हैं। यह ओरू अडार लव’ डेब्यू रोमांटिक-कॉमिडी फिल्म है जो हाई स्कूल रोमांस पर आधारित है। प्रिया को ऐक्टिंग के अलावा म्यूजिक, डांस और ट्रैवलिंग का शौक है। सोशल मीडिया पर प्रिया के फॉलोअर्स की संख्या 10 लाख से ऊपर पहुंच चुकी है, जो की कुछ दिन पहले 2.49 लाख की संख्या थी।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2021. All Rights Reserved |