सुपर स्टार एक्टर सलमान खान ने अपने सत्यापित इंस्टाग्राम अकाउट से फिल्म भारत की शुटिग के समय मौज-मस्ती से भरा एक विडियो साझा किया था। इस विडियो को बहुत पसंद व साझा किया जा रहा है वर्ष 2019 मे सुपर स्टार फिल्मी हीरो सलमान खान फिल्म भारत मनोविनोद करने आएगे। फिल्म भारत मे कैटरीना कैफ महिला प्रधान की भुमिका निभाती हुई दिखाई देगी। इस फिल्म की कहानी के बारे मे कहा जाता है कि ये फिल्म ‘‘मेरे पिताजी,दक्षिण कोरियन नाटक फिल्म से अजीब है‘‘ पर आधारित होगी। फिल्म भारत की शुटिग के समय सलमान खान ने अतिम सस्कार का विडियो अपने सत्यापित इंस्टाग्राम से साझा किया।
इस विडियो मे फिल्मी एक्टर सलमान खान एक क्रिकेट मैच खेलते हुए दिखाई दे रहे है इस विडियो के देखते हुए यह कहा जा सकता है कि सलमान खान एक वर्कआउट ही नही है चौके छक्के जडने मे भी होशियार है। सलमान खान इस विडियो के बारे मे लिखा है कि इडिया खेलेगा। लोकेशन कहानियो पर बता दें कि फिल्म भारत का मार्गदर्शन अली अब्बास जफर दवारा किया जा रहा है इस फिल्म का ट्रेलर अभी तक प्रारभ नही किया है इस चलचित्र की फोटो पुर्व वर्ष 2018 मे जारी की गई। जिसमे सलमान खान व कैटरीना कैफ को पीछे की तरफ से दिखाया था। इस तस्वीर ने सलमान खान के लुक को थोडा सा फेमस कर दिया यघपि लोगो को बेसबी्र से इंतजार है
इसके अतिरिकत सलमान खान दबंग-3 और इंशाल्लाह मे कार्य करते हुए सामने आएगे। तथा फिल्म भारत वर्ष 2019 मे जारी होने वाली सलमान की प्रथम मुवी है