अजमेर | लोकसभा क्षेत्र के उपचुनाव में मसूदा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत नया गांव कुमपूरा चौडसिया धोलादाता ग्राम पंचायतों में अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रघु शर्मा जी के समर्थन में आज डोर टू डोर डॉ सौरभ राठौड़ हनुमानगढ़ ने जनसंपर्क किया जनसंपर्क के दौरान राजस्थान अनऑर्गेनाइज्ड वर्कर्स कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल रज्जाक भाटी भी उन के जनसंपर्क कार्यक्रम मे उनके साथ थे
अजमेर से शिवराज काठात धोलादाता ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच के पुत्र भंवर काठात सहित समस्त ग्राम पंचायतों के कांग्रेस कार्यकर्ता साथ थे साथ ही इस मौके पर चौडसिया ग्राम पंचायत के ग्राम वासियों ने ने ज्ञापन सौंपकर चौडसिया ग्राम पंचायत को पहले की भांति ग्राम पंचायत धोलादाता में शामिल करवाने की मांग की
जिस पर अब्दूल रज्जाक भाटी ने आश्वस्त किया कि जल्द ही इन उपचुनावों की आचार संहिता खत्म होने के उपरांत पायलट जी से बात करके चौडसिया ग्राम पंचायत को पहले की भांति ग्राम पंचायत धोलादाता में शामिल करवाया जाएगा जिसके उपरांत समस्त ग्राम वासियों ने एकजुटता से कांग्रेस पार्टी को वोट देने का आश्वासन दिया साथ ही इस मौके पर 15 जनवरी को सचिन पायलेट के खेमपुरा धोलादाता नयागांव में प्रातः 11:30 बजे होने वाले जनसंपर्क अभियान में भी ज्यादा से ज्यादा संख्या में ग्रामवासियों को पहुंचने का आग्रह किया