हनुमानगढ जिले के दौरे पर आए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीमान सचिन पायलट व कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं राजस्थान के सह प्रभारी जनाब काजी निजामुद्दीन जी का आज संगरिया विधानसभा क्षेत्र में हनुमानगढ रोड़ पर नाम चर्चा घर के सामने प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सदस्य व पूर्व प्रत्याक्षी शबनम जी गोदारा ने क्षेत्र के सैकड़ों कांग्रेसजनों के साथ स्वागत किया।
बड़ी तादाद में पहुंचे कांग्रेस के साथियों ने हमेशा की तरह उत्साह वर्धन के साथ शबनम जी गोदारा के नेत्तत्व मे इस प्रोगाम मै शामिल हुए अौर स्वागत प्रोगाम में शामिल काग्रेसजन बाद मे शबनम गोदारा के नेत्तत्व मे युवा किसान सम्मेलन हनुमानगढ़ मे भी शामिल होने के लिए सेकडो वाहनो के साथ गए ।