Thursday, October 10, 2024
Home > Politics News > चौपाल में ग्रामीणों से चर्चा – राजेन्द्र खिचड़

चौपाल में ग्रामीणों से चर्चा – राजेन्द्र खिचड़

rajendar sadulsahar

संगरिया चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याओं सहित राजनैतिक जागृति
पर भी चर्चा हुई। पूर्व पालिकाध्यक्ष राजेंद्र खीचड़ एडवोकेट ने रुबरु होकर गांव
बुगलांवाली, इंद्रपुरा में सभा दौरान किसानों ने खेतों में पशुओं के नुकसान तथा
बिजली बिलों में गड़बड़ी जैसी समस्याएं जानी। मौके पर अधिकारीयों से फोन पर
बातचीत करने पर समाधान का आश्वासन मिला। उनके साथ में पूर्व सरपंच
ओम गोदारा, बलबंत, गोपालसिंह, जोरासिंह व अन्य थे। राजनैतिक जागृति
पर भी चर्चा की।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2021. All Rights Reserved |