संगरिया चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याओं सहित राजनैतिक जागृति
पर भी चर्चा हुई। पूर्व पालिकाध्यक्ष राजेंद्र खीचड़ एडवोकेट ने रुबरु होकर गांव
बुगलांवाली, इंद्रपुरा में सभा दौरान किसानों ने खेतों में पशुओं के नुकसान तथा
बिजली बिलों में गड़बड़ी जैसी समस्याएं जानी। मौके पर अधिकारीयों से फोन पर
बातचीत करने पर समाधान का आश्वासन मिला। उनके साथ में पूर्व सरपंच
ओम गोदारा, बलबंत, गोपालसिंह, जोरासिंह व अन्य थे। राजनैतिक जागृति
पर भी चर्चा की।