दिल्ली के अक्षरधाम रोड़ पर खतरनाक हादसा हुआ, दो मासूम बेटियों और एक माँ कि मौत कार में आग लगने पर हो गई, जबकि एक बेटी और उसके पिता इस आग से कठिनता से बच गये।
कहा जा रहा हैं कि यह कार अक्षरधाम मदिंर जा रही थी लगभग साढें 6 बजे अचानक कार के पिछले भाग में आग लग गई, कार में माँ -बाप और तीन बेटियाॅ सवार थी। आग इतनी तेजी से लगी कि 35 वर्ष की महिला रजंना और पाँच और डेढ़ साल की दोनो बेटिया आग में जल गई। आगे की सीट पर बैठी एक बेटी को उपेंद्र रजंना के पति ने बाहर निकाल लिया, लेकिन वह अपनी पत्नि ओर अपनी दो बच्चियों को नही बचा सका उपेंद्र बता रहा था कि कालका जी घूूमने आए थे बाद में वे अक्षरधाम मदिंर जा रहें थे अचानक कार के पिछले भाग में आग लग गई। पूर्वी दिल्ली डीसीपी ने बताया कि इस पिड़ायुक्त हादसे में दो बच्चिया जो कि एक पांच और दूसरी डेढ साल की थी उन्होनें अपनी जान गवां दी ।
कार में आग लगने की सुचना साढे 6 बजे दी गई थी। जिसमें डीसीपी ने कहा हैं कि कार रजंना का पति उपेंद्र चला रहा था । उपेंद्र अपनी पास वाली सीट पर बैठी छोटी बेटी को बचाने में कामयाब हो गया, लेकिन पिछली सीट पर बैठी रजंना और उसकी दो बेटियों को वह नही बचा सका। डीसीपी ने कार में आग लगने का कारण सभांव्य सीएनजी किट स्पष्ट रूप से प्रतीत हो रही हैं ।