Thursday, October 10, 2024
Home > National News > युवाओं के लिए सुनहरा मौका, रेलवे में निकली 90,000 पदों पर बंपर वैकेंसी

युवाओं के लिए सुनहरा मौका, रेलवे में निकली 90,000 पदों पर बंपर वैकेंसी

Indian Railway Marudharalive

पटनारेलवे में सभी युवाओं के लिए शानदार और सुनहरा मौका है जी हां भारतीय रेल मंत्रालय ने रेलवे में बड़े पैमाने पर खाली पदों पर भर्तियां निकाली है। यह जानकारी रेल मंत्रालय ने एक बयान में दी थी। बयान में यह भी कहा गया कि इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं तथा ITI का प्रमाणपत्र है। रेल मंत्रालय ने रेलवे में 90 हजार पदों पर भर्तियां निकाली है। आपको बता दें कि रेल मंत्रालय की ग्रुप सी में लेवल एक और दो की भर्तियों के लिए यह आज तक की सबसे बड़ी नियुक्ति प्रक्रिया है। इसमें लोको ड्राइवर और टेकनीशियन के अलावा वहीँ लेवल दो में फिटर, क्रेन चालक, लोहार और कारपेंटर तथा लेवल एक में गैंगमैन, प्वाइंट मैन, गेटमैन और सहायक के पद हैं।

योग्यता, आवेदन की प्रक्रिया और अंतिम तारीख

इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं तथा आईटीआई का प्रमाणपत्र माँगा है अर्थात
रेलवे भर्ती में आवेदन वही कर सकते हैं जिनके पास 10वीं तथा ITI का प्रमाणपत्र है। वहीँ ग्रुप सी लेवल टू के लिए आयु सीमा 18 से 28 रखी गई है जबकि लेवल वन के लिए आयु सीमा 18 से 31 रखी गई है। लेवल एक के उम्मीदवारों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 5 मार्च और स्तर दो के लिए 12 मार्च, 2018 है। वहीँ समूह डी को ही समूह सी में लेवल वन कर दिया गया है। जिसमे 10वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते है। नौकरी के लिए आवेदन इंडियन रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट indianrailwayrecruitment.in पर ही दें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2021. All Rights Reserved |