करनपुर | आज गांव हुंनतपुरा (लाढुवाला) वाला मे भाजपा से जुड़े हुए कार्यकर्ताओं ने भाजपा की नीतियों को देखकर अौर परेशान होकर 20-25 परिवार भाजपा छोड़कर सरदार गुरमीत सिंह कुन्नर पूर्व कृषि राज्य मंत्री राजस्थान सरकार को समर्थन दिया और गांव वालों की तरफ से सैकड़ों की संख्या में सरदार गुरमीत सिंह कुन्नर का जोरदार स्वागत किया और कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने पर सरदार गुरमीत सिंह ने सभी का धन्यवाद किया और कहा सभी वर्गा अौर किसानों की समस्याओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा अौर जो भी नये कार्यकर्ता पार्टी में शामिल हुए है उनका ध्यान रखा जाएगा ।