सकंतो से यह जानकारी प्राप्त हुई है की मगलवार को न्युयाॅर्क मे केन्द्रीय मंत्री अरूण जेटली का आॅपरेशन किया गया साथ चिकित्सो द्वारा बताया गया कि अरूण जेटली को दो सप्ताह तक आराम करना चाहिए। नही तो उनकी हालत खराब हो सकती है। 66 वर्ष अरूण जेटली जी 13 जनवरी को अमेरिका रवाना हुवे थे। और सप्ताह मे उनकी ’साॅफट टिश्यू’ कैंसर की जांच की गई थी। अरूण जेटली अपनी हालत खराब होने के साथ भी सोशल मीडिया से जुडे रहे। जो मुद्दे उस समय थे उनपर टवीट भी करते रहे साथ फेसबुक पर पोस्ट भी डालते रहे। 2018मे 14 मई को जेटली का एम्स मे गुर्दा प्रत्यारोपण किया गया था। जिसके बाद वह देश से बाहर नही गये थे।
नौ दिन पुर्व बजट वित्त मंत्रालय कास राप्रभार पियुष गोयल को सौंपा गया आगामी चुनाव के लिए जेटली जी को प्रचारnप्रमुख बनाया गया था लेकीन उनकी तबीयत खराब होने क कारण जेटली के इलाज तक संविभाग वाला मंत्री बनाया जायेगा और इनबातो के बिच अंतरिम बजट पेश करने से नौ दिन पुर्व रेल मत्री पियुष गोयल को वित्त और काॅरपोरेट मामलो का मत्रालय का अन्दर सारा प्रभार व कार्य बुधवार को सौंप दिया गया अपना आखरी कार्यकाल का मौजुद आखरी बजट पेश करना हो भाजपा की अगुवाई वाली राष्टीय जनतात्रिक गठंधन ’राजग’ सरकार को एक फरवरी तक का समय है।
जेटली जी 14मई 2018 से 23 अगस्त 2018 तक संवभागके मंत्री रह चुके है जेटली जी का गुर्दा प्रत्यारोपण होने के बाद उन्होने जल्दी आकर अपना कार्य सम्भाल लिया था। 23 अगस्त को वित और काॅरपोरेट मंत्रालय का पुरा कार्य हाथ मे लिया था। जब नरेन्द्र मोदी जी राजनीति मे आये थे तब वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी जटली जी के हाथो आ गई थी।