Tuesday, September 10, 2024
Home > Politics News > किसान अधिकारी मार्च मानकसर से हनुमानगढ़ – शबनम गोदारा

किसान अधिकारी मार्च मानकसर से हनुमानगढ़ – शबनम गोदारा

चले चलो…चले चलो…? भीषण गर्मी और संगरिया विधानसभा के गांव मानकसर से हनुमानगढ़ कलैक्ट्रेट तक धावकों को भी थका देने वाला पैदल सफर…मगर मजाल है…कांग्रेस नेत्री शबनम गोदारा के किसान मार्च में शामिल किसी बशर के चेहरे पर थकान दिखी हो…जिन लोगों को जीवन में कभी बिना कार धरती पर एक कदम रखते हुए नहीं देखा… वे भी मीलों पैदल मार्च करते हुए नजर आये…मार्च में शामिल समाज के तमाम तबके के लोगों का उत्साह देखते ही बनता था। हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़ को देखकर लगता था जैसे जन-जन में कण-कण में श्रीमति शबनम का ही प्रतिबिंब दिखाई दे रहा हो।
बहरहाल कांग्रेस पार्टी और शबनम खेमे के लिए जहां शुभ संकेत है… वहीं शबनम के प्रतिद्वंद्वियों के लिए निश्चित रूप से घबराहट पैदा करने वाली बात है।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2021. All Rights Reserved |