टोक न्यूज | पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉक्टर चंद्रभान जी के साथ सेवा दल के ब्लांक अध्यक्ष भेरू लाल पैराता ने मुलाकात की ।
आज मालपुरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेसजनों से मुलाकात कर सगंठन की गतिवीधियों की जानकारी ली तथा इलाके की विभिन्न समस्याओं पर कांग्रेसजनो के साथ बातचीत की तथा सेवा दल के ब्लाकं अध्यक्ष भेरू लाल जी से सगढन के द्वारा चलाए जा रहे आमजन हेतु कार्या के बारे मे चंद्रभान जी से बिस्तार से चर्चा की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एक सामाजिक प्रोग्राम में शिरकत करने हैतु आए हुए थे