भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बताया की बांग्लादेश के खिलाफ हुए अभ्यास मैच मे नबंर 4 पर खेलते हुए 108 रन बनाने वाले लोकेश राहुल को अगामी 5 जून को दक्षिण अफ्रिका के खिलाफ उतार सकते है ओर ये एक सकरात्मक पहलु हो सकता है। राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ 99 गेंदो पर 12 चौके और 4 छक्कों की मदद से 108 रन की पारी खेली और ये मैच भारत ने जीता था।
विराट ने कहा की लोकेश राहुल आने वाले समय मे न. 4 पर बहुत अच्छी परर्फोमेन्स दे सकते है उनके साथ विजयशंकर को न.3 के लिए चयनकर्ताओ ने चुना था। क्योंकि वो भी अभ्यास मैच मे कुछ खास नही कर पाये थे, उन्होने 7 गेंदो मे मात्र 2 रन ही बनाये
राहुल को न. 4 पर खिलाने के लिए हुई बात पर विराट ने कहा की वो किसी भी नबंर पर खेलने के लिए तैयार है। जहाँ टीम को जरुरत है। क्योंकि वे एक अच्छे खिलाडी है ओर स्कोर बाॅर्ड पर रनो की संख्या बढा सकते है। उनके कौशल का एक बडा उदाहरण आप अभ्यास मैच मे देख चुके हो राहुल से जब पुछा गया की आप किस नंबर पर खेलना पसंद करोगे तो उनका जवाब था। मुझे किसी भी नंबर पर खेलने से परहेज नही।