Tuesday, September 10, 2024
Home > Politics News > वसुंधरा ने कहा, स्कूल में बच्चों को बांटी जाए राज्य सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर उपलब्धि पुस्तिका

वसुंधरा ने कहा, स्कूल में बच्चों को बांटी जाए राज्य सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर उपलब्धि पुस्तिका

CM Vasundhara Raje Marudharalive

जयपुर : राजस्थान में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। वहीँ मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सरकार की तरफ से एक तुगलकी फरमान जारी किया गया जिसमे वसुंधरा राजे ने कहा कि स्कूल में बच्चों को सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों की बुकलेट बांटी जाये। वसुंधरा सरकार के इस फैसले का कांग्रेस विरोध कर रही है। लेकिन शिक्षा विभाग के फरमान के मुताबिक अब सरकार की उपलब्धियों को स्कूल में पढ़ाया जाएगा। इस पर प्रारंभिक शिक्षा विभाग के डीईओ ने स्कूल को लेटर जारी किया है।

जो पुस्तिका स्कूलों में दी जाएगी दरअसल उसमे सरकार ने चार वर्षों में क्या किया और शिक्षा विभाग की योजनाओं, उपलब्धियों का बखान किया जाएगा। सरकार ने कई ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों, पीईईओ को निर्देश जारी किए हैं कि पहली से चौथी क्लास तक के बच्चों को वार्षिक रिजल्ट के साथ अपनी सरकार के चार साल की उपलब्धियों वाली पुस्तक दी जाये।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2021. All Rights Reserved |