Thursday, October 10, 2024
Home > Politics News > सिद्धू मंच पर करने लगे प्रचार ईतने में अचानक एक महिला ने फेंका चप्पल जिससे देखकर लोग हुए हैंरान

सिद्धू मंच पर करने लगे प्रचार ईतने में अचानक एक महिला ने फेंका चप्पल जिससे देखकर लोग हुए हैंरान

लोकसभा चुनाव चलते हुए 2019 में प्रचार करने के लिए सिद्धू रोहतक पहुंचे इसके बाद जैसे ही वह मंच पर जाकर प्रचार प्रसार करने लगे इतने में अचानक किसी महिला ने सिद्धू पर चप्पल फेंक दी पर वह चप्पल उन्हें नही लगी पर इस घटना के चलते पुलिस ने उस महिला को अपनी हिरासत में ले लिया। इस हादसे को देखकर लोग हैरान रह गए।

महिला ने क्यों फेंकी चप्पल जिसके पिछे क्या था असली राज ।
इस हादसे के बाद तुरन्त ही वहां पर हलचल मच गई। रक्षा के तैनात पुलिस टीम ने उसी वक्त उस महिला को अपनी हिरासत में ले लिया। लेडिज का नाम जितेंन्द्र कौर बताया जा रहा हैं। पुलिस के अनुसार चप्पल फेके जाने का कारण महिला की नराजगी थी जितेंन्द्र कौर के मुताबिक, नवजोत सिद्धू की दाल बीजेपी में नहीं गली तो वह कांगे्रस की पार्टी में आ गए। लोगों का कहना हैं कि पहले वह सोनिया व मनमोहन के बारे में भला बुरा कहते थे और अब मोदी जी के बारे में कहे रहें हैं। उसी घटना के बाद जब सिद्धू जाने लगे तो लोगो ने उन्हें जाते वक्त काले झंडे दिखाए और कुछ लोगो ने दी.मोदी के नारे लगाए। जिससे लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता और काले झंडे दिखाने वालों से उनकी टक्कर हो गई। पुलिस कर्मियों ने मामले को बिगड़ता देखकर सभी लोगो को संभाला और जनसभा का समापन कराया।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2021. All Rights Reserved |