कोर्ट ने राजीव गांधी सेवा केंद्र का नाम बदलने वाले सरकार के फैसले को निरस्त कर दिया है.
राजस्थान की भाजपा सरकार को हाईकोर्ट से शुक्रवार को बड़ा झटका लगा. कोर्ट ने राजीव गांधी सेवा केंद्र का नाम बदलने वाले सरकार के फैसले को निरस्त कर दिया है. राज्य सरकार ने 28 दिसंबर 2014 को नोटिफिकेशन जारी करते हुए राजीव गांधी सेवा केंद्र का नाम बदलकर अटल सेवा केंद्र कर दिया था. सरकार के इस आदेश को हाईकोर्ट ने निरस्त कर दिया है.
जानकारो का कहना है कि इस आदेश के आने के बाद भाजपा सरकार बेकफूट पर आ गई है जिसके कारण जनता मे इस सरकार के निर्णयो का एक गलत सदेश जाएगा | जस्टिस एमएन भंडारी की अदालत ने संयम लोढ़ा की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया है| वहीं मामलें में अदालत ने सुझाव दिया है कि ऐसी स्थिति फिर से उत्पन्न नहीं हो ऐसे में स्वाधीनता सेनानियों के नाम पर नाम रखे जाएं. ताकि इस प्रकार की स्थिती दुबारा पैदा ना हो