Tuesday, September 10, 2024
Home > Latest News > ट्विटर को 7 अरब से ज्यादा का फायदा

ट्विटर को 7 अरब से ज्यादा का फायदा

Elon Musk

ट्विटर को 7 अरब से ज्यादा का फायदा
एलन मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद ट्विटर के प्रमुख अधिकारियों को सेवानिवृत कर दिया है । जिनमें सीईओ पराग अग्रवाल, सीएफओ नेड सेगल, जनरल काउंसल सीन एडगेट और कानूनी नीति, ट्रस्ट और सुरक्षा के प्रमुख विजया गड्डे शामिल है। मीडिया में इसकी खूब चर्चा हो रही है। इन अधिकारियों को कंपनी छोड़ने के बदले काफी रकम दी गई है। सीईओ पराग अग्रवाल 3 अरब रुपये से अधिक की राशि का एलान किया गया है। ट्विटर के इन अधिकारियों को कंपनी करीब 7,25,37,52,000 रुपये (88 मिलियन डॉलर) का भुगतान करेगी। ऐसा करने पर भी कम्पनी को 7 अरब से ज्यादा का मुनाफा होने का अनुमान है

अफसरों को मिलेगी रकम :
मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सेगल : 2,09,36,07,700.00 रुपये (25.4 मिलियन डॉलर)
मुख्य कानूनी अधिकारी विजया गड्डे : 1,03,03,18,750.00 रुपये (12.5 मिलियन डॉलर)
चीफ कस्टमर ऑफिसर सारा पर्सनेट 92,31,65,600.00 रुपये (11.2 मिलियन डॉलर)

75 प्रतिशत स्टाफ को हटाया जाएगा :
ट्विटर को नया रूप देने के लिए 75 प्रतिशत यानि लगभग 5600 कर्मचारियों को हटाया जाएगा। मस्क के इस फैंसले से कर्मचारी काफी चिंतित है और उन्होंने मस्क को एक ओपन लेटर भी भेजा है।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2021. All Rights Reserved |