Tuesday, September 10, 2024
Home > Bollywood > BOX OFFICE: 5 दिनों में ‘पद्मावत’ का ताबड़तोड़ कलेक्शन!

BOX OFFICE: 5 दिनों में ‘पद्मावत’ का ताबड़तोड़ कलेक्शन!

Padmavat_Marudhara_Live

बॉक्स ऑफिस : फिल्म पद्मावत 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है। फिल्म ने पहले वीकेंड में ही धमाका कर दिखाया। हालांकि कुछ राज्यों ने फिल्म को अब तक बैन रखा है और कुछ शहरों में करणी सेना का कहर भी जारी है। लेकिन फिर भी फिल्म शानदार प्रदर्शन कर रही है । फिल्म को दिलखोल कर दर्शकों का प्यार भी मिल रहा है। संजय लीला भंसाली की पद्मावत ने पांचवें दिन 14 करोड़ की कमाई की है । वहीं, पहले सोमवार को भी फिल्म ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है । बॉक्स ऑफिस की बात करें तो फिल्म को गणतंत्र दिवस की छुट्टी का भी फायदा मिला है। वहीं, शनिवार और रविवार को भी फिल्म ने धमाकेदार कमाई की है। अच्छी बात यह है कि अगले हफ्ते भी फिल्म के सामने कोई बड़ी रिलीज नहीं है और वहीँ ये फिल्म संजय लीला भंसाली की भी सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई है। स्टारों की बात करें तो ये फिल्म शाहिद कपूर की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म भी बन गयी है। पद्मावत रणवीर सिंह की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म साबित हुई है। और इसमें कोई शक नहीं कि यह रणवीर की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म भी बनेगी। वहीँ पद्मावत के साथ 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली यह दीपिका पादुकोण की 7वीं फिल्म बन गई है।

फिल्म ने कई रिक़ॉर्ड भी बनाये है-
फिल्म ऑस्ट्रेलिया में सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है और वहीँ फिल्म ने नार्थ अमेरिका में 5 मिलियन की कमाई कर ली है। पद्मावत फिल्म ने ऑस्ट्रेलिया में 4 दिनों में ही दिलवाले, बाजीराव मस्तानी, सुल्तान, टाईगर जिंदा है और बजरंगी भाईजान का लाइफटाइम कलेक्शन पार कर लिया है।
उम्मीद है कि फिल्म 250 करोड़ से ऊपर की कमाई करेगी।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2021. All Rights Reserved |