विधायक कृष्ण कड़वा ने किशनपुरा उत्तराधा गांव के विकास के लिए विकास योजना के तहत 5 लाख रुपये की राशि की घोषणा की, विधायक कृष्ण कड़वा ने 1 लाख 50 हजार रुपए की राशि श्री कृष्ण गौशाला के फर्श निर्माण हेतु , 2 लाख 50 हजार रुपये राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की चारदीवारी के लिए और 1 लाख रुपये विद्यालय की खेल सामग्री के लिए स्वीकृत किये, मोके पर ग्रामवासियों ने विधायक का आभार प्रकट किया, घोषणा के दौरान सुरेन्द्र सहारण, ओम जाखड़, शिवराज गोदारा और मनीष ढूंढाडा उपस्थित थे