Thursday, October 10, 2024
Home > Latest News > दिल्ली नामी वेचपजंस की महिला डाक्टर ने बुधवार दोपहर को की आत्महत्या

दिल्ली नामी वेचपजंस की महिला डाक्टर ने बुधवार दोपहर को की आत्महत्या

(नई दिल्ली) दिल्ली नामी हास्पिटल राम मनोहर लोहिया हास्पिटल की डाॅक्टर पूनम वोहरा ने बुधवार दोपहर को घर वालों की गैर मौजूदगी में पंख से लटककर अपनी जान दे दी। पूनम वोहर के घर से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला हैं जिसमें पूनम ने अपने हि चिकित्सालय के तीन डाक्टरों पर प्रताडित करने का इलजाम लगाया हैं। बहरहाल पुलिस की एक स्पेशल टीम मामले की जांच पडताल कर रही हैं। डीसीपी मधुर वर्मा के अनूसार कहा जा रहा हैं कि 52 वर्षीय पूनम वोहर अपने बाबा खडग सिंह और पति चिंरजीव वोहरा,बच्चे के साथ मार्ग नार्थ एवेन्यू स्थित सरकारी प्लैट के सी ब्लाॅक में रहती थी।
पूनम सन 2019 में आरएमएम में बतौर कंसल्टैट रेडियोलाॅजिस्ट नियोजित हुई थी। और दिल्ली जानी. पहचानी रेडियोलाॅजिस्ट थी। पूनम वोहर बुधवार को अवकाश पर थी पूनम वोहर के पति व बच्चा दोपहर के टाइम बाहर हुए थे उसी समय पूनम ने पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली बताया जा रहा हैं कि बुधवार दोपहर एक बजे पडोसी ने पूनम के घर का दरवाजा खटखटाया था जिससे कोई आवाज नहीं आने पर पडोसी ने पुलिस को सूचना दि,मौके पर पुलिस पहंुची और पूनम वोहर को अस्पतला पहुॅचाया। पुलिस के मुताबिक कहा जा रहा हैं की हाॅस्पिटल के तीनों डाॅक्टरो पर प्रताडित करने के मामले को लेकर इमोशनल थी।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2021. All Rights Reserved |