बालीवुड अभिनेत्री यामी गौतम व डायरेक्टर आदित्य धर की शादी की खबर से फैंस में विशेष खुशी की लहर छा गई हैं।
यामी और आदित्य ( फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के डायरेक्टर ) ने सोशल मीडिया पर शादी की एक फोटो शेयर की हैं। जिसमे यामी दुल्हन की वेशभुषा में काफी खुश नजर आ रही है। और आदित्य दुल्हे की वेशभुषा में हैं। दोनो एक दुसरे को देख कर मुस्करा रहें है। सोशल मिडिया पर उनकी इस तस्वीर ने तहलका मचा दिया हैं तथा फैंस ने कमेंटस की बौछार कर दी है।
फोटो शेयर के साथ स्टेटस अपलोड किया हैं “ तुम्हारी रौशनी में मैंने प्यार सीखा हैं – रूमी हमारे परिवार के आर्शीवाद के साथ हमने एक इंटिमेट सेरेमनी मे शादी की कर ली है ”
यामी और आदित्य धर ने फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक में एक साथ काम किया था। इस फिल्म की कामयाबी ने आदित्य धर को सातवें आसमान पर पहुचा दिया। यामी और आदित्य फिल्म उरी के समय से ही एक-दुसरे को पसन्द करने लगे थे। और अब उन्होने अपने इस रिश्ते को नाम देने का सोचकर परिवार के आशीर्वाद से शादी कर ली तथा फैंस को सरप्राइज दिया। जोड़ी को एकसाथ देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नही रहा।