सिनेमा जगत झूठो,शो ऑफ करने वाले और पाखंडियों से भरा पड़ा है -तनुश्री दत्ता ने कहा है। कई महीलाओं ने आरोप लगाए है आलोकनाथ पर me too के तहत आलोकनाथ सघ्ं काम करने पर अजय देवगन को भी ट्रोल किया गया। जब दे-दे प्यार-दे फिल्म के कई ट्रेलर मिलने के बाद अब तनुश्री दत्ता ने मेकर्स और अजय देवगन पर निषाना साधा है।
तनुश्री दत्ता जो कि ‘me too’ अभियान को रफ्तार देने वाली एक्ट्रेस मे से एक है। सीनेमा जगत झूठों, शो ऑफ करने वालों और पाखंडिया से भरा पड़ा है एक बयान मे कहा है। तनुश्री दत्ता ने दोबारा रिशूट किया जा सकता है आलोकनाथ के सीन्स को, जबकि आलोकनाथ पर लगे गम्भीर आरोप सामने आये है। इसके दौरान भी रेपिस्ट आलोकनाथ को फिल्म का हिस्सा बनाए रखा ।