अजमेर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री सचिन पायलट एवं कांग्रेस प्रत्याशी डॉ रघु शर्मा जी ने आज शाम अजमेर में NSUI एवं युथ कांग्रेस द्वारा आयोजित ‘यूथ चला बूथ, मेरा गौरव, मेरा बूथ’ कार्यक्रम में शिरकत कर युवाओं से चर्चा की। युवा कार्यकर्ताओ से आग्रह किया कि वे डोर टू डोर प्रचार कर पार्टी को मज़बूत करे। उन्होने कहा कि पिछले चार साल के भाजपा शासन में अजमेर के साथ किए गए सौतेले व्यवहार को अजमेर की जनता के साथ अन्याय बताते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री सचिन पायलट ने कहा कि, ”सत्ता प्राप्ति के बाद चार साल में भाजपा सरकार को अजमेर संसदीय क्षेत्र की जनता के दुःख-दर्द, समस्याओं से कोई मतलब नहीं रहा| विकास का झूठा राग अलापने वाली भाजपा के राज में अजमेर के कई गाँव आज भी बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत आवश्यकताओं से कोसों दूर है| अजमेर शहर से सटा गाँव माकड़वाली भाजपा के कुशासन की तस्वीर बयां करता है| अजमेर संसदीय क्षेत्र की जनता इस उपचुनाव में भाजपा को करारी शिकस्त देकर अपनी ताकत का अहसास दिलाएगी|”
‘यूथ चला बूथ, मेरा गौरव, मेरा बूथ’ कार्यक्रम में शिरकत कर युवाओं से की चर्चा-सचिन पायलट
