सलेमगढ मसानी | सलेमगढ मसानी में आज शांति निकेतन पब्लिक शिक्षण समिति विद्यालय के वार्षिकोत्सव में बतौर अतिथि प्रदेश संदस्य राजस्थान प्रदेश कांग्रेश कमेटी शबनम गोदारा जी ने शिरकत की। इस दौरान विद्यालय के बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
शबनम गोदारा जी ने कहा कि बच्चो के सर्वागीण विकास के लिए इस प्रकार के आयोजन बहुत जरूरी है और समय समय पर सस्थाओं को आयोजन करते रहना चाहिए
गोदारा जी ने वहा पर बच्चो को प्रमाण पत्र भी वितरण किये ।