अजमेर| अजमेर मे कांग्रेस पार्टी की बूथ सभाओं के कुछ दृश्य देखकर तो ऐसा लग रहा है कि इतनी सर्दी में भी जनता उमड़-उमड़ कर कांग्रेस के नेताओ को सुनने आ रही है। यह संकेत है कि जनता कांग्रेस के पक्ष में ही वोट डालेगी।
इसकी एक वजह यह भी है कि राज्य में भाजपा सरकार की लापरवाही के चलते प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब परिवारों को मिलने वाले आवास का सपना टूटता नजर आ रहा है।
लोकतंत्र का तराजू एक तरफा इतना भारी हो गया कि भाजपा की झोली में अब कुछ समा नहीं पा रहा है। भाजपा को इतना सब कुछ मिल गया कि अहंकार में माथे पर चढ़ गया। भाजपा आज विचारधारा और योजनाओं पर बात नहीं कर रही है?
अजमेर को जनता कह रही है कि भाजपा के अहंकार को तोड़ने का वक्त आ गया है।
और युवाओं मे भी काग्रेस पार्टी काफी लोकप्रिय होती जा रही है जैसे दो तीन दिनो से फेसबुक ओर ट्वीटर पर एक नारा टोप ट्रेड रहा है उस को देख कर
क्यों पड़े हो चक्कर में,
कोई नहीं है टक्कर में।
दिख रहा है दम,
अजमेर जीत रहे हैं हम ।

