Friday, March 29, 2024
Home > Politics News > कार्ति चिदंबरम को सीबीआई ने आखिर किस मामले में किया गिरफ्तार ?

कार्ति चिदंबरम को सीबीआई ने आखिर किस मामले में किया गिरफ्तार ?

Karti Chidambaram Marudharalive

दिल्ली : पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को सीबीआई ने बुधवार को चेन्नई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया दरअसल कार्ति चिदंबरम लंदन से लौट रहे थे जब उनकी गिरफ्तारी हुई। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद INX मीडिया केस में सीबीआई द्वारा कार्ति चिदंबरम को गिरफ्तार किया गया। कार्ति चिदंबरम पर INX मीडिया से जुड़े एक केस में रिश्वत लेने और जांच को प्रभावित करने का आरोप है।

इससे कुछ दिन पहले ही CBI ने कार्ति चिदंबरम के सहयोगी और सीए सी एस भास्करमन को भी गिरफ्तार किया था। CBI ने INX मीडिया समूह को मॉरिशस से विदेशी विनिमय स्वीकार करने की एफआईपीबी द्वारा उस समय दी गई मंजूरी को लेकर पूछताछ की थी यह मंजूरी जब उनके पिता पी चिदंबरम केंद्रीय वित्त मंत्री थे तब दी गई थी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने INX मीडिया पर आरोप लगाया था कि इसने जानबूझकर और शर्तों को ताक पर रख कर एफआईपीबी की स्वीकृति के बिना INX न्यूज प्राइवेट लिमिटेड में 26 प्रतिशत का निवेश किया। वहीँ विदेशी निवेश के लिए मिली अनुमति के 4.62 करोड़ रुपए से INX मीडिया प्राइवेट लिमिटेड ने 305 करोड़ रुपए एकत्रित किए।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2021. All Rights Reserved |