Thursday, April 25, 2024
Home > Top News > भारत के 12 करोड किसानो को मिलेेगा आधार कार्ड का नया लाभ

भारत के 12 करोड किसानो को मिलेेगा आधार कार्ड का नया लाभ

प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी जी मोदी सरकार ने एक नई योजना शुरू कि है आम व छोटे किसानो की साहयता की जायेगी मोदी जी ने अपने बजट का ऐलान किया है। और इस नई योजना का शुभआरम्भ किया इस योजना का नाम रखा गया ’प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ’ और इस योजना किसानो के जिवन मे एक नई रोशनी लेकर आयेगी असमे किसानो को 6 हजार रूपये मे आर्थिक सहायता प्राप्त होगी। सूत्रो कि जानकारी के मुताबिक इसमे पहले 2000 हजार की किश्त प्राप्त होगी जिस प्राप्त करने के लिए आधार नम्बर वैकल्पिक होगा। इसमे रूपेय किश्तो मे प्राप्त होगे। आगे वाली किश्तो को प्राप्त करने के लिए अपनी पहचान परिचय देने के लिए आधार कार्ड बेहद जरूरी है।
पहली किश्त मार्च तक मिल जायेगी इस योजना से सरकार को 75 हजार करोड रूपेय इस योजना मे लगाने पडेंगे। हमारे देश के केन्द्र मंत्री मंत्रालय ने सभी राज्य मे यह योजना लागू कि जायेगी दिसंबर 2018 से लेकर 2019 मार्च इस समय मे हि सभी किसानो लाभ मिल जायेगा और इसमे आधार नम्बर जरूरी है अगर आधार ना हो तो अन्य दस्तावेज लिए जायेगे जैसे कि पहचान पत्र, वाहनो लाइसेस, नारेगा कार्ड, या अन्य सरकारी दस्तावेज देकर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है पर दुसरी किश्त पाने के लिए आधार बेहद जरूरी है इस योजना का लाभ उठाने वाले किसानो का डेठा बेस बनाने के लिए कहा गया इसमे किसानो कि पुरी जानकारी होगी जिसमे लिंग, जाति, आधार, बैक खाता सख्या, मोबाइल नम्बर आदि जानकारी सरकार के पास रिकोड होगा। इस योजना का लाभ परिवार के सदस्य उठा सकेगे जिसमे पति, पत्नी व 18 वर्ष तक के बच्चे जिसके पास केवल 2 हेक्टेयर खेती योग्य जमीन होगी जिसकी पुरी जानकारी सरकार के पास होगी। उनकी पुरी जानकारी के हिसाब से जमीन का लिए 1 फरवरी कट आॅफ डेट तय कि जायेगी इसके बाद किये गये बदलाव मे अगले 5 वर्षो तक इस योजना लाभ उठाने की योग्यता के नही सोचा जायेगा।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2021. All Rights Reserved |